हमीरपुर में घूमने की जगह, Best Place For Travel to Hamirpur
![]() |
shidh baba, creative Commons, License-(CC BY - SA 4.0) |
हमीरपुर के बारे में, About to Hamirpur
हमीरपुर भारत के पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश का एक जिला है इसकी स्थापना सन 1700 ईसवी में हुई थी हमीरपुर अपनी प्राकृतिक सुंदरता पर्यटक स्थलों के लिए काफी प्रसिद्ध है पहाड़ों में बस जिला 1118 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 1100 मीटर के आसपास पर स्थित है देवदार और चीड़ के पेड़ों से घिरा हुआ यह शहर पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिले की कुल जनसंख्या 17219 के आसपास है जो कि 2001 की जनगणना के अनुसार है , देश की राजधानी दिल्ली से यह शहर 418 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वही शिमला से यह से 134 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,
हमीरपुर जो है वह भारत के हिमाचल प्रदेश का एक जिला होने के कारण चारों तरफ से यह पहाड़ों से ढका हुआ है जिसके चलते यहां का मौसम काफी सामान्य बना रहता है वर्ष के 12 महीनों में से यहां पर 3 महीने गर्मी पड़ती है और 9 महीने ठंड का मौसम रहता है वर्ष का मई से लेकर जुलाई तक का महीना सबसे गर्म वहां होता है इसके बीच यहां का तापमान लगभग 27 डिग्री से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहता है वही बात की जाए सर्दियों के मौसम की तो यहां पर अक्टूबर से लेकर फरवरी तक मौसम ठंडा बना रहता है इसके बीच आपको यहां पर बर्फ भी देखने को मिल जाती है कभी-कभी तो यहां का तापमान माइनस डिग्री में भी चला जाता है जिसके कारण यहां के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है मानसून की बात की जाए तो जुलाई से सितंबर के बीच मानसून प्रवेश कर जाती है इस बीच यहां पर काफी बारिश देखने को मिल जाती है
हमीरपुर का मौसम, Weather of Hamirpur
हमीरपुर जो है वह भारत के हिमाचल प्रदेश का एक जिला होने के कारण चारों तरफ से यह पहाड़ों से ढका हुआ है जिसके चलते यहां का मौसम काफी सामान्य बना रहता है वर्ष के 12 महीनों में से यहां पर 3 महीने गर्मी पड़ती है और 9 महीने ठंड का मौसम रहता है वर्ष का मई से लेकर जुलाई तक का महीना सबसे गर्म वहां होता है इसके बीच यहां का तापमान लगभग 27 डिग्री से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहता है वही बात की जाए सर्दियों के मौसम की तो यहां पर अक्टूबर से लेकर फरवरी तक मौसम ठंडा बना रहता है इसके बीच आपको यहां पर बर्फ भी देखने को मिल जाती है कभी-कभी तो यहां का तापमान माइनस डिग्री में भी चला जाता है जिसके कारण यहां के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है मानसून की बात की जाए तो जुलाई से सितंबर के बीच मानसून प्रवेश कर जाती है इस बीच यहां पर काफी बारिश देखने को मिल जाती है
हमीरपुर में घूमने की जगह, Best Place For Travel to Hamirpur
- सिद्ध बाबा बालक नाथ
- धौला सिद्ध मंदिर
- नर्वदेश्वर मंदिर
- सुजानपुर किला
- तौनी देवी मंदिर
सिद्ध बाबा बालक नाथ - दूधाधारी के नाम से प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ का मंदिर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पड़ता है जोकि शिमला से 120 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है, सिद्ध बाबा बालक नाथ एक हिंदू देवता है बताया जाता है कि जो भी भक्त यहां सच्चे मन से प्रार्थना करते हैं भगवान उन्हें जरूर पूर्ण करते हैं जगमोहन गांव में पहाड़ की चोटी पर बसा यह मंदिर पहाड़ की एक गुफा में स्थित है यहां आपको बाबा की स्थापित की गई एक मूर्ति दिखाई देती है यहां से आसपास के चारों तरफ का दृश्य बड़ा ही मनमोहक और आकर्षक दिखाई देता है यह जगह अपने आप में काफी प्रसिद्ध है क्योंकि यहां से पर्यटक मैं केवल प्रकृति के दर्शन करते हैं बल्कि यहां से वे सूर्यास्त और सूर्योदय के शानदार दृश्य का आनंद लेते हैं
![]() |
shidh baba, creative Commons, License-(CC BY - SA 4.0) |
धौला सिद्ध मंदिर - धौला सिद्ध मंदिर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थित काफी प्रसिद्ध मंदिर है जोकि हमीरपुर से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह जगह धौला सिद्ध पावर प्रोजेक्ट के बिल्कुल सामने ही स्थित है यहां आकर आप धौलासिद्ध मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं और धौलासिद्ध पावर प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं साथ ही यहां से आपको आसपास के बाहर काफी रोमांचक और आकर्षक दिखाई देते है और यहां से आप बहती नदी के दृश्य को भी देख सकते हैं वैसे तो इस जगह पर्यटक आते रहते हैं लेकिन दोनों चीजें एक साथ होने के कारण यहां पर्यटक काफी मात्रा में आया करते हैं यदि आप या की यात्रा करो तो पहाड़ की सुंदर वादियों को देखना बिल्कुल भी ना भूले,
नर्वदेश्वर मंदिर - नर्वदेश्वर मंदिर हमीरपुर के टिरा सुजानपुर गांव में स्थित है यह मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित है मंदिर की स्थापना सन 1802 ईस्वी में कि गई थी और इसका निर्माण रानी प्रसन्नी देवी ने किया था मंदिर की खासियत यह है कि इसकी दीवार पर किए गए आकर्षक पेंटिंग और नक्काशी महाभारत के दृश्यों का प्रतिनिधित्व करती है इसी मंदिर के अंदर आपको छोटी-छोटी अन्य मंदिर भी देखने को मिल जाएंगे जो कि हिंदू देवी देवताओं को समर्पित है, लेकिन सभी मंदिरों में से नर्वदेश्वर मंदिर सर्व पुराना है इसे भारत के सबसे पुराने मंदिर के रूप में भी जाना जाता है मंदिर हफ्ते के सातों दिन खुलता है और सुबह 6: 00 बजे से शाम के 7: 00 बजे तक आप यहां दर्शन कर सकते हैं,
![]() |
Narvdeswar, creative Commons, License-(CC BY - SA 3.0) |
सुजानपुर किला - सुजानपुर किला हिमाचल के हमीरपुर जिले से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है व्यास नदी के किनारे पर बसा यह किला समुद्र तल से लगभग 515 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, किले की स्थापना राजा अभय चंदवारा सन 1758 में किया गया था यह राजाओं के लिए एक निवास स्थान हुआ करता था सुजानपुर मैं पांच मंदिर और एक बड़ा हॉल है जोकि प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ अपने नक्काशी दार डिजाइन के लिए काफी प्रसिद्ध है यहां आकर आप हमीरपुर के कला और संस्कृति के बारे में भी जान सकते हैं और यहां आपको विभिन्न प्रकार के नक्काशी दार वस्तुएं और पत्थरों से निर्मित कलाकृतियां देखने को मिल जाती है,
![]() |
Sujanpur fort, creative Commons, License-(CC BY - SA 3.0) |
तौनी देवी मंदिर - माता तौनी देवी को समर्पित यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थित है शिमला से यह लगभग 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आस्था का प्रतीक है मंदिर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है मंदिर के बारे में बताया जाता है कि इसका निर्माण 200 साल पहले किया गया था वैसे तो पर्यटक इस मंदिर में आया करते हैं लेकिन जून जुलाई के महीने में हर वर्ष यहां पर वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में यहां पर भक्तगण शामिल होते हैं,
हमीरपुर में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय, Best Time To Travel In Hamirpur
दोस्तों अभी तक हम हमीरपुर के बारे में जान चुके हैं और वहां के पर्यटक स्थल के बारे में भी जान चुके हैं अब हम यह भी देखेंगे कि यदि हम हमीरपुर में घूमने के लिए जाते हैं तो वहां घूमने का सबसे अच्छा समय कौन-सा होगा , यात्रा का जो सबसे अच्छा समय माना जाता है वह होता है जब सभी लोगों की छुट्टियां होती है यानी कि यदि आप अपने दोस्तों के साथ आना चाहते हैं या परिवार के साथ तो छुट्टियां होना जरूरी है चाहे वह स्कूल से हो या नौकरी और बिजनेस से, छुट्टियां प्लान करने के बावजूद यदि बात की जाए सबसे अच्छे समय की तो हमीरपुर में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है सितंबर से फरवरी के बीच दोस्तों यह वह समय होता है जब यहां आपको ठंडा मौसम मिलेगा यदि आपको बर्फ देखनी है तो आप दिसंबर जनवरी में जाकर यात्रा कर सकते हैं और यदि आपको यहां के पर्यटक स्थलों का आनंद अच्छे मौसम में खुल कर लेना है तो आप यहां सितंबर के बाद कभी भी आ सकते हैं,
हमीरपुर में रुकने के लिए होटल, Hotels In Hamirpur
दोस्तों यात्रा के दौरान आपको हमीरपुर में कुछ दिन रुकना पड़ सकता है इसलिए हम आपकी सुविधा के लिए कुछ ऐसे होटल बता रहे हैं जो आपके बजट में हो सकते हैं और इन्हें आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं उनमें मैं आपको सभी प्रकार की सुविधाएं मिल जाएगी,
- होटल सी रॉक
- होटल श्री ओम
- होटल प्रयाग
- होटल रतन
- होटल हमीरो
- होटल पैराडाइज
ConversionConversion EmoticonEmoticon